।। विश्रामगृह में ग्रहों का दर्शन कराया विज्ञानवाणी ने ।।
इटारसी। चलित तारामंडल की मदद से विश्रामगृह का आंगन में दिन में रात का आकाश और उसमेंं चमकते तारों,ग्रहों और नक्षत्रों को दिन में दिखाया गया। प्रोफेसर के एस उप्पल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
विज्ञानवाणी केद्र के डायरेक्टर राजेश पाराशर ने बच्चों में खगोल विज्ञान की समझ को बढ़ाने के लिये यह कार्यक्रम किया। राजेश पाराशर ने बताया कि इस चलित प्रदर्शनी और तारामंडल को प्रथम बार इटारसी में आमंत्रित किया गया है। महानगरों के साइंस सेंटर में तो तारामंडल की सुविधा है लेकिन स्थानीय बच्चों की आवश्यक्ता को ध्यान में रखते हुये  यह कार्यक्रम किया गया। इसके माध्यम से एस्ट्रोनॉमी एवं एस्ट्रोलॉजी में अंतर समझने एवं वैज्ञानिक तथा पर्यावरणीय जागरूकता बढ़ाने में मदद मिली । इंदौर से आमंत्रित स्त्रोत वैज्ञानिक चिल्ड्रन्स साइंस सेंटर के डायरेक्टर राजेंद्र सिंह ने राशिचक्र, तारामंडल, नक्षत्रों, आकाशगंगा तथा ग्रहों की प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि एप्को की सहायता से वन अधिकार पत्र प्राप्त हितग्राहियों में पर्यावरण एवं जानकारी बढ़ाने के लिये जैव विविधता संरक्षण के पोस्टर तथा मॉडल प्रदर्शनी लगाई जा रही है। श्रीमती रेखा सिंह ने अपने सहायकों के साथ बस में लगी चलित विज्ञान प्रदर्शनी के मॉडल्स की वैज्ञानिक जानकारी दी। इस कार्यक्रम में एक्सीलेंस स्कूल केसला के प्राचार्य एस के सक्सेना, पांजराकला के पूर्व प्राचार्य एस के शर्मा ने बच्चों तथा समाज में वैज्ञानिक जागरूकता बढ़ाने की आवश्यक्ता बताई। इस प्रदर्शनी एवं तारामंडल को 8 से अधिक स्कूलों के 500 से अधिक बच्चों ने देखा।

 

Source : Agency